दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी से मिले 172 रन के लक्ष्य का बखूबी पीछा किया लेकिन अंत में टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम गेंद पर जरूरी छह रन ऋषभ पन्त नहीं बना पाए और वह चौका ही जड़ पाए। दिल्ली कैपिटल्स की एक रन से हार के बाद ऋषभ पन्त की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर सवाल उठे। पन्त ने 48 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए।
(जिन गेंदों को पन्त ने अंतिम ओवर में खेला, उन्हें हेटमायर ने खेला होता तो दिल्ली मैच जीत सकती थी)
(पन्त को अंतिम ओवर खेलने के लिए नहीं बल्कि स्टोइनिस को ओवर देने के लिए दोष देना चाहिए, कितनी बार एबीडी इस टीम को बचाएंगे)
(अगर इस पारी में धोनी खेले होते तो, लेकिन निश्चित रूप से यह पन्त है)
(वास्तव में पन्त और हेटमायर के आंसू आ गए)
(पन्त टेस्ट प्लेयर अच्छे हैं लेकिन टी20 में हाल के दिनों में फॉर्म खराब रही है)
(मैच में गलती स्टोइनिस को अंतिम ओवर देना था, हेटमायर ने सौ फीसदी दिया और पन्त ने स्थिति के अनुसार गेम खेला)
(पन्त की बैटिंग में एक सकारात्मक बात यह है कि वह अपना विकेट नहीं फेंक रहे, गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना आसान नहीं है)