दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हुए मैच में 33 रनों से जीत हासिल कर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ़ का सफर तय कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बैटिंग में वह कमाल नहीं दिखा पाई। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से आए, उन्होंने 43 रन बनाए।
जवाब में खेलते हुए रॉयल्स की टीम ने शुरुआत में ही कुछ विकेट गंवा दिए। हालांकि कप्तान संजू सैमसन एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। इस तरह टीम 6 विकेट पर 121 रन का स्कोर ही हासिल कर पाई। संजू सैमसन ने 53 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। रविचंद्रन अश्विन ने टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिये। ट्विटर पर राजस्थान रॉयल्स की हार को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। संजू सैमसन की बैटिंग को लेकर भी लोगों ने कुछ बातें कही।
(ड्रीम इलेवन में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर दाव लगाना सबसे बड़ी गलती है)
(अगर मुंबई नहीं, तो मैं दिल्ली को खिताब जीतते हुए देखना चाहता हूँ क्योंकि उन्होंने पिछले साल से काफी मेहनत की है)
(संजू सैमसन के अलावा राजस्थान रॉयल्स के अन्य बल्लेबाज ने चौका भी नहीं लगाया)
(सैमसन ने एक बार दिखा दिया कि वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में आने के हकदार क्यों नहीं हैं)
(पंजाब के खिलाफ जीत एक किस्मत थी, राजस्थान अब भी सबसे कमजोर टीम है)
(संजू सैमसन की खराब पारी, जीतने के लिए इंटेंट जीरो था)
(राजस्थान रॉयल्स कितनी बेकार टीम है)