IPL 2021 - ललित यादव को धीमी बल्लेबाजी के बाद ट्विटर पर संन्यास लेने की सलाह मिली

ललित यादव ने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की (फोटो - IPL)
ललित यादव ने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की (फोटो - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में 6 विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। लगातार विकेट गिरने के बाद भी दिल्ली ने इस स्कोर को हासिल कर लिया। इसका श्रेय श्रेयस अय्यर और शिमरोन हेटमायर को जाता है। दोनों ने अपने बल्ले से तेज रन बनाए और रन गति को नीचे नहीं आने दिया। हालांकि ललित यादव की धीमी बल्लेबाजी का नुकसान भी टीम को उठाना पड़ा। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 14 रन बनाए। फैन्स ने ट्विटर पर उन्हें इस पारी के बाद संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली।

(दिल्ली के पास दो बल्लेबाज कम है, अक्षर और ललित आपके नम्बर 6 और 7 नहीं हो सकते, ये स्थान बड़े हिटर के लिए हैं)

(दिल्ली बेहतर स्कोर कर सकती थी, हालांकि हमारे पास गेंदबाजी है)

(राजस्थान की अच्छी गेंदबाजी के बाद भी दिल्ली ने 155 रन का लक्ष्य दिया है, क्या वे इसे डिफेंड कर सकते हैं)

(160 के स्कोर की उम्मीद थी लेकिन 154 भी इस मैदान को देखते हुए अच्छा स्कोर है)

(154 रन इस पिच पर मुकाबला करने लायक स्कोर है)

(क्या ललित यादव स्टीव स्मिथ के मुकाबले बेहतर बल्लेबाज हैं, दिल्ली की तरफ से गलती हुई है)

(ललित यादव को 15 गेंद में 14 रन बनाने के बाद रिटायर हो जाना चाहिए)

Quick Links