आईपीएल 2021 (IPL) में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत में खेले गए पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 6 मैच जीते थे, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 में से सिर्फ 1 मैच जीता था। दोनों टीमें दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली दूसरे और सनराइजर्स आखिरी पायदान पर है।
पहले चरण में खराब खेल के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को बीच में हटा दिया गया था। केन विलियमसन ने कप्तानी संभाली लेकिन तब भी सफलता नहीं मिली। वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार जॉनी बेयरेस्टो की भी कमी खलेगी जो दूसरे हाफ में नहीं खेल रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुआ पहला मुकाबला सुपर ओवर तक गया था जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बाजी मारी थी। पृथ्वी शॉ ने दिल्ली और केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
DC vs SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद ने 11 और दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.दोनों ही टीमों के बीच पिछला मुकाबला सुपर ओवर तक गया था। इसके अलावा यूएई में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रह सकता है।
3. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 431 रन बनाए हैं।
4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 471 रन बनाए हैं।
5. सनरइजर्स हैदराबाद की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं।
6. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स के खिलाफ कगिसो रबाडा ने 11 विकेट चटकाए हैं।