दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल (IPL) के यूएई लेग में भी अपना बेहतरीन अभियान जारी रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को मैच में 8 विकेट के बड़े अंतर से हराने के बाद दिल्ली की टीम तालिका में नम्बर एक पर वापस आ गई है। चेन्नई की टीम अब नम्बर दो की टीम हो गई है। हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर ने वापस आते ही धाकड़ खेल दिखाया और नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
ऋषभ पन्त ने भी 35 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा शिखर धवन ने भी शानदार बैटिंग की। गेंदबाजी में एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा ने मोर्चा संभालते हुए अपनी तेज गेंदों से हैदराबाद के बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया। इस बेहतरीन जीत और श्रेयस अय्यर की धाकड़ वापसी को लेकर ट्विटर पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई है। चोट के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल का पहला चरण नहीं खेल पाए थे। फैन्स ने दिल्ली की जीत के बाद ट्विटर पर कई बातें लिखी। उनको श्रेयस अय्यर की धाकड़ वापसी की भी काफी ख़ुशी थी।
(चयनकर्ताओं और नफरत करने वालों को संतुष्ट करने के लिए श्रेयस अय्यर को 20 गेंद में 100 रन जड़ने चाहिए)
(श्रेयस अय्यर को फिर से खेलते हुए देखना अच्छा है)
(मैं भावुक हूँ, श्रेयस अय्यर की क्या वापसी हुई है)
(लम्बे समय के बाद किंग की वापसी)
(श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा अंडररेटेड खिलाड़ी हैं)
(श्रेयस अय्यर की तारीफ कोई नहीं करता, इसके लिए बुरा लगता है)
(दिल्ली के लिए आसन जीत, हैदराबाद को अपनी बैटिंग और गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है)
(हैदराबाद के ऊपे 8 विकेट की जीत के बाद दिल्ली की टीम एक बार फिर से तालिका में टॉप पर आ गई है)