दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का खेल उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों को रनों से वंचित कर दिया। डेविड वॉर्नर को पहले ही ओवर में आउट करने के बाद दिल्ली की टीम हावी नजर आई।
पिच पर टिकने से रन बनना आसान नजर आ रहा था। कुछ बल्लेबाजों ने टिककर रन भी बनाए लेकिन शुरुआत में गिरे विकेटों के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बैकफुट पर आ गई। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हैदराबाद की फ्लॉप बैटिंग को लेकर ट्विटर पर भी फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी जिनके बारे में आपको भी जानना चाहिए।
(भविष्य का भारतीय कप्तान)
(ईमानदारी से कहूँ तो जेसन रॉय हैदराबाद के लिए केन विलियमसन से काफी ज्यादा बेहतर ऑप्शन हैं, इसमें शक नहीं कि विलियमसन आधुनिक क्रिकेट में महान खिलाड़ी हैं लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा है जहाँ आप धैर्य से नहीं खेल सकते, स्ट्राइक रेट मायने रखता है)
(गलतियाँ नहीं करने पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को आराम से जीत रही है)
(अब्दुल समद को सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान बनाना चाहिए)
(आईपीएल आठ टीमों का टूर्नामेंट है, हैदराबाद को खेलते देखकर लगता है कि वे 9वें स्थान पर समाप्त करेंगे)
(क्या SRH इस स्कोर को बचा पाएगी, रबाडा के नेतृत्व में दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया)
(SRH की बल्लेबाजी के दौरान आईपीएल फैन्स की स्थिति)
(हैदराबाद की टीम में खराब यह है कि वे मनीष पांडे और केदार जाधव के लिए खड़े रहते हैं)
(केदार जाधव को 50 फीसदी मैच फीस इस प्रदर्शन और 50 फीसदी मैच फीस DRS के लिए वापस देनी चाहिए)