चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में रिटेन करने का फैसला नियमों को जानने के बाद ही लिया जाएगा। याद दिला दें कि रिटेन करने के नियम अब तक बताए नहीं गए हैं जबकि 2022 एडिशन में दो नई टीमें आईपीएल में जुड़ेंगी।
सीएसके के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'अब तक रिटेन करने के नियम स्पष्ट नहीं हुए हैं। हमें नहीं पता कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। इस पर फैसला तभी लिया जाएगा जब नियम पता चलेंगे।'
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। धोनी ने हाल ही में सीएसके को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाया। इससे पहले धोनी ने कहा था कि वह सीएसके के लिए अगले 10 साल का रोडमैप तैयार करना चाहते हैं।
धोनी ने साथ ही कहा था कि उन्होंने यह फैसला नहीं किया है कि कैसे वह रिटेनशन नीति में फिट होंगे। केकेआर को आईपीएल 2021 फाइनल में 27 रन से मात देने के बाद धोनी ने कहा था, 'मैं पहले भी कह चुका हूं, यह बीसीसीआई पर निर्भर करेगा। दो नई टीमें आएंगी तो हम फैसला करेंगे कि सीएसके के लिए बेहतर क्या है।'
धोनी ने कहा था, 'यह मेरे बारे में नहीं कि टॉप-3 या चार में रहूं। यह मजबूत टीम बनाने पर है कि फ्रेंचाइजी को कुछ परेशानी नहीं हो। मजबूत ग्रुप का मतलब हमें उन पर ध्यान देना होगा, जो अगले 10 साल तक टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।'
धोनी के लौटने तक सीएसके करेगा जश्न मनाने का इंतजार
सीएसके के अधिकारी ने साथ ही कहा कि धोनी के लौटने तक टीम अभी खिताब जीतने के जश्न मनाने का इंतजार करेगी। एमएस धोनी इस समय यूएई में भारतीय टीम के साथ टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में जुड़े हैं।
अधिकारी ने कहा, 'धोनी के लौटने तक जीत का जश्न मनाने का इंतजार किया जाएगा। धोनी इस समय टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।' बहरहाल, रुतुराज गायकवाड़ अपने घर लौटे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए। गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप अपने नाम की। उन्होंने सीजन में चार अर्धशतक और एक शतक भी जमाया।
याद दिला दें कि दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बना सकी।