'हमने किसी भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया'

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि आईपीएल (IPL) में कोरोना वायरस के आने पर भी उनके साथी और सहयोगी स्टाफ घबराया नहीं। सीएसके के एक अभिन्न सदस्य दीपक चाहर ने कहा कि टीम प्रबंधन ने बाकी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को कोरोना की सूचना मिलते ही अलग करने के लिए कहा और टीम ने स्थिति को अच्छी तरह संभाल लिया।

चाहर ने स्टार सपोर्ट से बातचीत में कहा कि एक बार कुछ रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद टीम प्रबंधन ने हमें अलग-थलग होने के लिए कहा। हमारे रोज टेस्ट होते थे और रिपोर्ट नकारात्मक आती थी इसलिए यह एक बड़ी राहत थी। कोई भी खिलाड़ी घबराया नहीं और सभी ने इसे अच्छी तरह से संभाला।

प्रोटोकॉल को लेकर दीपक चाहर का बयान

चेन्नई के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया गया। मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ। यह कहना वास्तव में मुश्किल है, क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने बबल का सख्ती से पालन किया। जब आप एक शहर से दूसरे शहर में बबल बनाते हैं, तो यह एक मुश्किल काम हो सकता है लेकिन मैं यह कहने की स्थिति में नहीं हूं कि वास्तव में क्या हुआ था।

चाहर आईपीएल 2021 में टॉप फॉर्म में थे, उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे और सीजन स्थगित होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। राजस्थान के तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत में कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के बीच सीजन शुरू होते ही क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया गया।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कैम्प में बल्लेबाजी कोच माइक हसी और गेंदबाजी कोच एल बालाजी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों दिल्ली में थे और बार में एयर एंबुलेंस से उन्हें चेन्नई ले जाया गया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications