सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच ट्रेवर बैलिस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। बैलिस का मानना है कि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज मिले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने मिलकर 5 विकेट हासिल किये थे।
मैच के पाद प्रेस वार्ता में बैलिस ने कहा कि विलियमसन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। यहां तक कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज भी परफेक्ट नहीं होते। कभी-कभी उनके पास छुट्टी का दिन हो सकता है। देखिए, आपको दिल्ली के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उनके पास कुछ विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और वे बहुत तेज गेंदबाज हैं। उनका दिन अच्छा रहा और हमारा नहीं, यही क्रिकेट का गेम है।
टी नटराजन के बारे में बैलिस ने कहा कि वह कोरोना संक्रमित नहीं होते तो टीम में जरुर खेलते । दिल्ली ने आज काफी अच्छा खेला। नटराजन के लिए उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्दी ठीक होकर वापस आएं। उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों को उसी तरह तैयार किया जाता है क्योंकि ये प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने तेज गति से हैदराबाद के गेंदबाजों को हैरान कर दिया। एनरिक नॉर्टजे ने तो 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और ऐसा उन्होंने दो बार किया। इस सीजन यह अब तक की सबसे तेज गेंद है। टॉप 10 तेज गेंदों में एनरिक नॉर्टजे ने शुरुआती आठ स्थानों पर कब्जा जमाया है। डेविड वॉर्नर को उन्होंने 148 किलोमीटर से भी ज्यादा तेज रफ्तार की गेंद पर आउट किया था। अपने 4 ओवरों में नॉर्टजे ने 12 रन देकर 2 विकेट हासिल कियी।
दूसरी तरफ कगिसो रबाडा ने भी अपनी तेजी बरकरार रखी। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 3 विकेट हासिल किये। पावरप्ले में हैदराबाद की टीम के रन नहीं बन पाए और विकेट भी जल्दी आउट होते गए। ऐसे में टीम पर दबाव आ गया और वे 134 रनों के मामूली स्कोर तक पहुँच पाए। दिल्ली ने इस स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।