आईपीएल (IPL) 2021 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे और दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला अगले दौर के लिए काफी अहम है। एक तरफ दिल्ली अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही, तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है। आज खेले जाने वाले इस सीजन के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी प्रमुख जर्सी में नजर आएगी। दिल्ली की टीम इस मुकाबले के लिए अपनी रेनबो जर्सी का इस्तेमाल करेगी।दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस जर्सी का उपयोग एक खास कारण की वजह से करेगी। दिल्ली की टीम भारत की विविधता का जश्न मनाने के लिए इस खास जर्सी का इस्तेमाल करेगी। यह जर्सी उनकी नियमित जर्सी की तुलना में हल्के रंग की है तथा इसमें रेनबो भी बना होता है। इसके अलावा कॉलर भी जर्सी के रंग का होता है, जबकि मुख्य जर्सी में यह लाल रंग का होता है। दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन भी इस जर्सी का इस्तेमाल किया था।दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने आज के मुकाबले के लिए टीम की खास जर्सी के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,रेनबो जर्सी के माध्यम से हम हमारे खूबसूरत देश की विविधता का जश्न मना रहे हैं। Delhi Capitals@DelhiCapitalsCelebrating the diversity of our beautiful country by embracing a colourful jersey 🌈How good does our special #MIvDC jersey look? 🎨💙#YehHaiNayiDilli #IPL202111:00 AM · Oct 2, 202197368Celebrating the diversity of our beautiful country by embracing a colourful jersey 🌈How good does our special #MIvDC jersey look? 🎨💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 https://t.co/MRq6ApANqLआरसीबी की टीम ने भी पहनी थी खास जर्सीRoyal Challengers Bangalore@RCBTweetsIconic moments of RCB with a twist! 🙌🏻 We’re very excited about our special Blue Jersey initiative, and we would want to thank our frontline warriors from the bottom of our hearts. ❤️💙(1/2)#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #1Team1Fight1:03 AM · Sep 14, 20217585806Iconic moments of RCB with a twist! 🙌🏻 We’re very excited about our special Blue Jersey initiative, and we would want to thank our frontline warriors from the bottom of our hearts. ❤️💙(1/2)#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #1Team1Fight https://t.co/UijcYoIbUzदिल्ली कैपिटल्स इस सीजन खास जर्सी पहनने वाली दूसरी टीम बनेगी। इससे पहले दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी अपनी नियमित जर्सी से हटकर नीले रंग की जर्सी पहनी थी। इस जर्सी का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मान प्रदान करना था।