IPL 2021 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अहमदाबाद में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 82 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और अमित मिश्रा की जगह टीम में ललित यादव की वापसी हुई। केकेआर की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
केकेआर की शुरुआत ठीक-ठाक हुई और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 45/1 था। चौथे ओवर में अक्षर पटेल ने नितीश राणा (15) को आउट किया था। 10वें ओवर में 69 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस ने राहुल त्रिपाठी (19) को भी चलता किया। 11वें ओवर में केकेआर को दो बड़े झटके लगे और ललित यादव ने इयोन मॉर्गन (0) और सुनील नारेन (0) को आउट किया। शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 43 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 82 के स्कोर पर आवेश खान ने उन्हें भी पवेलियन भेजा।
आंद्रे रसेल ने दिनेश कार्तिक (14) के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 109 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने कार्तिक को भी आउट किया। आंद्रे रसेल ने 27 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली और पैट कमिंस (11*) के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। आखिरी तीन ओवर में केकेआर ने 42 रन बनाये।
लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहतरीन हुई और पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ ने लगातार 6 चौके जड़ दिए। शॉ ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 67/0 था। शॉ ने धवन के साथ मिलकर टीम को 11वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचाया। धवन ने 47 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली और 14वें ओवर में 132 के स्कोर पर पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया।
पृथ्वी शॉ ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाये, लेकिन 16वें ओवर में 146 के स्कोर पर पैट कमिंस ने उन्हें भी चलता किया। उसी ओवर में 150 के स्कोर पर कमिंस ने ऋषभ पंत (16) को भी आउट किया। मार्कस स्टोइनिस (6*) ने शिमरोन हेटमायर (0*) के साथ मिलकर टीम को 21 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी।