शिखर धवन की बेहतरीन पारी और दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी हार

Photo - IPL
Photo - IPL

IPL 2021 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 195/4 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शिखर धवन ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टॉम करन एवं अजिंक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ और लुकमान मेरीवाला को शामिल किया गया। पंजाब किंग्स की टीम में मुरुगन अश्विन की जगह जलज सक्सेना को मौका दिया गया।

पंजाब किंग्स की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ 122 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में 59 रन जोड़े और 11वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। मयंक अग्रवाल ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें 13वें ओवर में लुकमान मेरीवाला ने आउट किया और अपना पहला आईपीएल विकेट लिया।

केएल राहुल ने अपने जन्मदिन के मौके पर 45 गेंदों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाये और 16वें ओवर में 141 के स्कोर पर कगिसो रबाडा ने उन्हें आउट किया। 16वें ओवर में पंजाब किंग्स ने 150 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 17वें ओवर में 158 के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने क्रिस गेल (11) को आउट करके पंजाब को तीसरा झटका दिया। निकोलस पूरन फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर 19वें ओवर में 179 के स्कोर पर आउट हुए।

दीपक हूडा ने 13 गेंदों में 22 और शाहरुख़ खान ने 5 गेंदों में 15 रन बनाये और टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा, आवेश खान, क्रिस वोक्स और लुकमान मेरीवाला ने एक-एक विकेट लिया।

Photo - IPL
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। छठे ओवर में पृथ्वी शॉ 17 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 62/1 था। शिखर धवन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर टीम को 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में रिले मेरेडिथ की गेंद पर स्मिथ 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। धवन ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

शिखर धवन ने 49 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली, लेकिन अपने शतक से चूक गए और 15वें ओवर में 152 के स्कोर पर झाई रिचर्डसन ने उन्हें आउट किया। इसके बाद 18वें ओवर में 180 के स्कोर पर ऋषभ पंत सिर्फ 15 रन बनाकर झाई रिचर्डसन की ही गेंद पर आउट हुए। हालाँकि मार्कस स्टोइनिस (13 गेंद 27) ने ललित यादव (6 गेंद 12) के साथ मिलकर टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now