DC vs SRH, IPL 2021 - दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर, सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव

DC vs SRH, IPL 2021 (Photo - IPL)
DC vs SRH, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 134/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उन्होंने 20 ओवर में 134/9 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए। ऋद्धिमान साहा ने 18 रनों की पारी खेली और पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को दूसरा झटका लगा। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 32/2 था। 10वें ओवर में 60 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन 26 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए और इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे भी 61 के स्कोर पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। 13वें ओवर में 74 के स्कोर पर केदार जाधव भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। 16वें ओवर में 90 के स्कोर पर जेसन होल्डर भी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।

17वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 100 का आंकड़ा पार किया। अब्दुल समद ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 115 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। राशिद खान ने 22 रन बनाये और आखिरी ओवर में 133 के स्कोर पर आउट हुए। संदीप शर्मा आखिरी गेंद पर खाता खोले बिना रन आउट हुए और भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन और एनरिक नॉर्टजे एवं अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिया।

DC vs SRH - IPL 2021 (Photo - IPL)
DC vs SRH - IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में तीसरे ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा और पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन (37 गेंद 42) ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर में बाद दिल्ली का स्कोर 39/1 था। 11वें ओवर में 72 के स्कोर पर शिखर धवन आउट हुए।

अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को 13 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 47 और ऋषभ पंत ने 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली एवं दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अविजित साझेदारी निभाई।

सनराइजर्स हैदराबाद की यह आठ मैचों में सातवीं हार है और उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग असंभव है।

Quick Links

Edited by Prashant