IPL 2021 - दिनेश कार्तिक के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, प्रमुख वजह आई सामने

दिनेश कार्तिक विकेट सेलिब्रेट करते हुए (Photo Credit - IPLT20)
दिनेश कार्तिक विकेट सेलिब्रेट करते हुए (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में उन्हें आईपीएल (IPL) का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया है और इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई हुई। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी।

बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है। लेवन 1 के अपराध के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है।

केकेआर ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने शारजाह में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेटों से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और जवाब में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी दो गेंद पर केकेआर को जीत के लिए छह रन चाहिए थे और राहुल त्रिपाठी ने अश्विन की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अब फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ होगा। केकेआर के पास अब तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका है। इससे पहले दो बार वो ये कारनामा कर चुके हैं। 2012 और 2014 में उन्होंने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण उतना अच्छा नहीं था और टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। हालांकि यूएई में हुए दूसरे फेज में टीम ने ना केवल जबरदस्त तरीके से वापसी की बल्कि फाइनल में भी जगह बनाई। प्वॉइंट्स टेबल में केकेआर चौथे पायदान पर रही थी। पहले एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और उसके बाद दूसरे क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now