IPL 2021 - आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

मोर्गन बल्ले के साथ इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए
मोर्गन बल्ले के साथ इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए

आईपीएल (IPL) 2021 के 38वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने एक समय लक्ष्य की तरफ आसानी से बढ़ती हुयी दिख रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच के ओवरों में विकेट चटकाकर जबरदस्त वापसी की लेकिन अंत में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि मैच के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे तथा उन्होंने दूसरे चरण में उनकी टीम ने अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है, उसकी प्रशंसा की।

इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 172 रन का टारगेट रखा। इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर ने आखिरी गेंद में हासिल कर एक रोमांचक जीत दर्ज की और अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर वापसी की।

इयोन मोर्गन ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी टीम के बारे में बात करते हुए कहा,

दोनों पक्षों ने अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजी की। दोनों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने अपनी तरफ से कोई गलती नहीं की। टूर्नामेंट का दूसरा भाग हमारी टीम के लिए काफी सकारात्मक रहा है। हमें बस खुद को सबसे अच्छा मौका देना है।

मोर्गन ने आंद्रे रसेल के चोटिल होने के कारण अपनी योजना तथा प्रसिद्ध कृष्णा से 19वां ओवर कराने को लेकर कहा,

सुनील ने जिम्मेदारी ली थी (अंतिम ओवर के लिए, इसलिए कृष्णा ने 19वां ओवर डाला)। मुझे उम्मीद है कि ड्रे [आंद्रे रसेल] ठीक हैं। पूरे टूर्नामेंट में टॉप क्लास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की भरमार है।

मोर्गन ने रविंद्र जडेजा को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

रविंद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया और अपनी टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया। जडेजा ने पहले गेंद के साथ 4 ओवर में 21 रन देकर एक सफलता हासिल की और इसके बाद बल्ले से आठ गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाकर चेन्नई को मैच में वापस ला दिया। मोर्गन ने भी जडेजा की तारीफ की और कहा,

जब जडेजा इस तरह खेलते हैं, जैसे इंग्लैंड के लिए सैम करन, मुझे नहीं लगता तब आप बहुत कुछ कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar