आईपीएल 2021 (IPL) का फाइनल मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समायनुसार शाम 7:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। 56 लीग मुकाबले और तीन प्लेऑफ के मैचों के बाद अब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है और फाइनल में जो दो टीमें हैं उनके बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
आईपीएल 2021 के लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थी और पहले क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर रही थी और एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद दूसरे क्वालीफ़ायर में उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
CSK vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 17 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 9 मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली है।
2.पिछले छह में से पांच मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है और सिर्फ एक मैच में केकेआर को जीत मिली है।
3.इस सीजन लीग स्टेज में दोनों टीमों के जब मुकाबले खेले गए थे तो दोनों ही बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी।
4. केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 344 रन बनाए हैं।
5.वर्तमान खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 747 रन बनाए हैं।
6.केकेआर के वर्तमान खिलाड़ियों में सीएसके के खिलाफ मुकाबले में सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 19 विकेट चटकाए हैं।
7.सीएसके के वर्तमान प्लेयर्स में केकेआर के खिलाफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं।