IPL 2021- 'बिना किसी संदेह के मुकाबला सीएसके की बल्लेबाजी और केकेआर की गेंदबाजी के बीच होगा'

सीएसके की बल्लेबाजी और केकेआर की गेंदबाजी अभी तक शानदार रही है
सीएसके की बल्लेबाजी और केकेआर की गेंदबाजी अभी तक शानदार रही है

आईपीएल (IPL) 2021 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज शाम 07:30 बजे, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए दोनों टीमों की तो सीएसके ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर फाइनल में जगह बनायी, दूसरी तरफ केकेआर ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया है। इस मुकाबले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और इसी कड़ी में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी आज होने वाले मैच को लेकर प्रतिक्रया दी है। गंभीर ने कहा है कि यह मुकाबला चेन्नई की बल्लेबाजी और कोलकाता की गेंदबाजी के बीच होगा।

शारजाह की तुलना में दुबई का विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए उतना मददगार नहीं है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर का गेंदबाजी आक्रमण इस विकेट पर किस तरह सामंजस्य बिठाता है। इसी को देखते हुए गंभीर का मानना है कि लोकी फर्ग्युसन की भूमिका काफी अहम होने वाली है। साथ ही उन्होंने सीएसके के बल्लेबाजों की भी प्रशंसा की।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा,

मुकाबला निस्संदेह सीएसके की बल्लेबाजी और केकेआर की गेंदबाजी के बीच होगा। लोकी फर्ग्यूसन यहां एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है क्योंकि आप दुबई खेल रहे हैं। अगर आप शारजाह से खेल रहे होते तो शायद ऐसा नहीं होता लेकिन लोकी फर्ग्यूसन को दुबई में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

सीएसके के लिए ऋतुराज और डू प्लेसी ने इस सीजन 1150 रन जोड़े हैं और लगभग हर मैच में टीम को एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई है। वहीं प्लेऑफ में दिल्ली के खिलाफ उथप्पा ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया।

दूसरी तरफ केकेआर के लिए पहला चरण खास नहीं रहा लेकिन दूसरे चरण में टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारेन और लोकी फर्ग्युसन ने शानदार गेंदबाजी की तथा केकेआर को फाइनल में प्रवेश दिलाया।

अगर रसेल फिट हैं तभी उन्हें खिलाया जाए - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने फाइनल मुकाबले से पहले केकेआर को एक अहम सलाह दी है। गंभीर ने कहा कि अगर रसेल सौ फीसदी फिट हैं तभी उन्हें मौका दिया जाए। उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा,

हमें देखना होगा कि केकेआर फिर से तीन स्पिनरों के साथ जाता है या रसेल के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को चुनता है ... ऐसा हो सकता है (स्पिनर बहुत प्रभावी नहीं हो सकते हैं) क्योंकि दुबई में स्थितियां बहुत अलग होने की संभावना है। इसलिए मेरा मानना है कि आपको रसेल के साथ मौका तभी लेना चाहिए जब वह 100 प्रतिशत फिट हो अन्यथा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का समर्थन करें। शाकिब इतने अनुभवी गेंदबाज हैं कि वह आपको किसी भी सतह पर चार ओवर देंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications