IPL 2021 - ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी की टीम में अपनी भूमिका को लेकर दिया बड़ा बयान 

पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल (IPL) 2020 में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सभी को लगा था कि शायद उन्हें अगले सीजन के लिए कोई खरीददार नहीं मिलेगा। हालांकि आरसीबी (RCB) की टीम ने चौंकाते हुए, उनके लिए बड़ी रकम खर्च की तथा उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। आरसीबी के द्वारा दिखाए गए भरोसे पर मैक्सवेल इस सीजन पूरी तरह से खरे उतरे हैं और उन्होंने टीम के लिए बल्ले के साथ जबरदस्त योगदान दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है और इस जीत के नायक ग्लेन मैक्सवेल रहे। मैक्सवेल ने कहा कि टीम में मुझे उसी तरह की भूमिका निभाने को कहा गया था, जिस तरह की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के लिए निभाता हूं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए और उनको उनके इस बेहतरीन पारी के लिए प्लयेर ऑफ द मैच भी चुना गया।

आरसीबी की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी पर बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा,

मैं अच्छे समय पर बल्लेबाजी के लिए आया। शुरुआत में कुछ जोखिम भरे शॉट खेले जिसमें भाग्य का साथ मिला। मुझे लगता है कि आईपीएल के पिछले दो सालों में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की है। ओपनर्स ने आज अच्छी शुरुआत दी और उसकी वजह से हमें शुरुआत में विकेट में थोड़ा समय लेने का मौका मिला। आरसीबी में आकर वे चाहते थे कि मैं ठीक वैसी ही भूमिका निभाऊं (जैसी ऑस्ट्रेलिया के साथ)। यह (शारजाह) सबसे एडजस्ट करने के मामले में सबसे कठिन है। यहां पर शुरुआत में स्पिनर्स को स्किड मिलता है और इसका मतलब है कि आपको अपनी पारी की शुरुआत तेजी से करनी होगी।

आईपीएल 2021 में मैक्सवेल ने पूरे किये 400 रन

आईपीएल 2020 में 13 मैचों में 108 रन बनाने वाले मैक्सवेल ने इस सीजन लगातार रन बनाये हैं तथा आज पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान मौजूदा सीजन में अपने 400 रन भी पूरे किये। आईपीएल में लगभग 7 सालों के बाद मैक्सवेल ने 400 रनों के आंकड़े को पार किया है। इस सीजन आरसीबी के लिए खेले गए 12 मुकाबलों में 145 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से मैक्सवेल ने 407 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar