हर्षल पटेल ने धीमी गति की गेंदों का ज्यादा इस्तेमाल किया है (फोटो - IPL)हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल (IPL) में इस बार बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उनकी धाकड़ गेंदबाजी के कारण ही आरसीबी (RCB) ने प्लेऑफ़ में भी जगह बनाई है। पटेल ने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज होने की उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ दिया है।हर्षल पटेल ने इस सीजन में अब तक आरसीबी के लिए 13 मुकाबले खेले हैं और कुल 29 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने आईपीएल 2020 में कुल 27 विकेट अपने नाम किये थे। मुंबई इंडियंस ने उस सीजन में जीत हासिल की थी।भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2017 में कुल 26 विकेट अपने नाम किये थे। उनके अलावा उसी सीजन में जयदेव उनादकट ने 24 विकेट अपने नाम किये थे। हरभजन सिंह का नाम भी टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों में शामिल है। भज्जी ने 2013 के आईपीएल में कुल 24 विकेट अपने नाम किये थे।हर्षल पटेल ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किये। इस तरह से उन्होंने विपक्षी टीम को कुल 141 रनों के स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल की। उन्होंने धीमी गति की गेंदों का ज्यादा उपयोग किया और बल्लेबाजों को उनके सामने परेशानी भी हुई।Royal Challengers Bangalore@RCBTweetsWICKET! Who else than Mr. Purple Patel! Gets us the breakthrough and the dangerous Williamson has to go! \|/ 🎯 #PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RCBvSRH8:25 AM · Oct 6, 20211271123WICKET! Who else than Mr. Purple Patel! Gets us the breakthrough and the dangerous Williamson has to go! \|/ 🎯 #PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RCBvSRHइस सीजन हर्षल पटेल ने 29 विकेटों में 1 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। उनके अलावा एक बार 4 विकेट भी प्राप्त किये हैं। उनकी टीम आरसीबी ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया है। किया हैरेट की बात करें तो पटेल ने 8 से ज्यादा के औसत से रन खर्च किये हैं। आरसीबी की गेंदबाजी को उन्होंने लीड किया है और टीम को इस मुकाम पर पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है। अभी आने वाले मैचों में भी उनके विकेटों का आंकड़ा ऊपर जाएगा।