'आईपीएल के लिए वनिंदु हसारंगा और दुश्मंथा चमीरा ने अब तक नहीं ली है श्रीलंका बोर्ड से अनुमति'

वनिंदु हसारंगा ने घरेलू सीरीज में भारत के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया
वनिंदु हसारंगा ने घरेलू सीरीज में भारत के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया

आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में खेलने के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) के वनिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) और दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को आरसीबी ने अपने साथ शामिल किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी मोहन डी सिल्वा का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के लिए बोर्ड से अनुमति नहीं ली है और न ही बोर्ड को इनके आईपीएल अनुबंध के बारे में कोई जानकारी है।

क्रिकबज के अनुसार मोहन डी सिल्वा ने कहा कि मुझे देखना होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम इस महीने के अंत तक लॉकडाउन में हैं। आगे उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर बोर्ड तभी निर्णय लेगा जब उनके सामने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आएगा।

इस साल की शुरुआत में हुई आईपीएल नीलामी में हसारंगा और चमीरा अनसोल्ड रहे थे। दोनों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। शनिवार को एक विज्ञप्ति में आरसीबी ने कहा कि 24 वर्षीय लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर हसारंगा को ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और 29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को ऑस्ट्रेलिया के डेनियल की जगह टीम में शामिल किया गया है। डेनियल सैम्स 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण के लिए अनुपलब्ध हैं।

हसारंगा और चमीरा ने हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीमित ओवर सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। एक और चीज सामने यह आई है कि श्रीलंका क्रिके बोर्ड चाहता है कि उनके पूरी तरह से फिट खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाएं। श्रीलंका की टीम को ओमान में क्वालीफायर मैचों में खेलना है। ऐसे में खिलाड़ियों का फिट रहना अहम हो जाता है। सितम्बर के पहले सप्ताह में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में खेलने के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम आएगी। दौरे पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी।

काफी दिनों से चल रहा अनुबंध विवाद श्रीलंका क्रिकेट ने सुलझा लिया। दिसम्बर तक के लिए राष्ट्रीय अनुबंध के लिए 18 खिलाड़ियों ने साइन किये हैं। हालांकि इसमें दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज नहीं हैं।

Quick Links