आईपीएल 2021 (IPL) के प्लेऑफ में जाने वाली चार टीमों के नाम तय हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। केकेआर अभी ऑफिशियल तौर पर नहीं पहुंची है। अभी उन्हें मुंबई इंडियंस के मुकाबले का इंतजार करना होगा। हालांकि आंकड़ों को देखते हुए वो लगभग अंतिम 4 में जगह बना चुके हैं।
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली थी। उनके 13 मैचों में 16 अंक हैं और इस वक्त वो तीसरे पायदान पर हैं। पहले पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स और दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है।
टॉप 2 में फिनिश करने के लिए आरसीबी को ये करना होगा
हालांकि आरसीबी टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी ताकि उन्हें एक और मौका मिले। लेकिन इसके लिए आरसीबी की राह काफी मुश्किल है। अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जाना है तो फिर उन्हें अपने आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 155 से ज्यादा रनों से हराना होगा। वहीं अगर वो दूसरी बैटिंग करते हैं तो फिर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 100 से ज्यादा गेंद शेष रहते हुए हासिल करना होगा।
आपको बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली कोई भी टीम टॉप -2 में जगह बनाना चाहती है। इसकी वजह ये है कि अगर आप टॉप 2 में फिनिश करते हैं तो फिर आपको फाइनल में जाने के लिए एक मैच और मिलता है। यानि अगर आप प्लेऑफ में एक मैच हार भी गए तब भी आपको एक और मैच खेलने का मौका मिलेगा और उसे जीतकर आप फाइनल में जा सकते हैं।
वहीं जो टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर होती हैं उनको दो बार मैच जीतना होता है। प्लेऑफ में वो लगातार दो मुकाबले जीतेंगे तभी फाइनल में जा पाएंगे। इसी वजह से हर एक टीम टॉप 2 में फिनिश करना चाहती है।