दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) का विकेट चटकाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें एम एस धोनी का विकेट किस तरह से मिला। आवेश खान के मुताबिक धोनी को आउट करने की रणनीति कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बनाते थे। उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि पंत ने धोनी के खिलाफ क्या रणनीति बनाई थी।
आवेश खान से पूछा गया कि भारत में हुए पहले फेज के आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी को कैसे आउट किया था तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके पीछे ऋषभ पंत की प्लानिंग थी। उन्होंने कहा,
जब माही भाई मैदान में आए तो ऋषभ पंत ने मुझसे मिड ऑन और मिड ऑफ को अंदर लाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर धोनी उनके ऊपर से आपको हिट करते हैं तो फिर उन्हें करने दो लेकिन आप फुल लेंथ गेंदबाजी नहीं करना और केवल लेंथ बॉल डालना। पहले तो मैं उनके प्लान से सहमत नहीं था। मैंने उनसे पांचों फील्डर्स को अंदर बुलाने के लिए मना किया और कहा कि केवल चार ही सर्कल के अंदर रहने दिया जाए। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा तो फिर मैं मान गया। दूसरी बॉल पर धोनी ने उन्हीं फील्डर्स के ऊपर से हिट लगाने की कोशिश की और आउट हो गए। उन्होंने काफी समय से नहीं खेला था और ऋषभ पंत ने इसका फायदा उठाया।
यूएई में भी हमने वही प्लानिंग की थी - आवेश खान
वहीं आवेश खान से यूएई में एम एस धोनी के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा,
एक बार फिर मैंने ऋषभ पंत के साथ बात की। उन्होंने मुझसे हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए कहा। पंत ने कहा कि अगर धोनी वहां से हिट लगाते हैं तो फिर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और यही मैंने किया और वो आउट हो गए।
आपको बता दें कि आवेश खान के लिए यह सीजन उनके करियर के लिहाज से बहुत ही शानदार साबित हुआ है। वो इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।