IPL 2021- मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का सबसे बड़ा फायदा क्‍या मिला? लसिथ मलिंगा ने किया खुलासा

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। इसी के साथ उन्‍होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया। लसिथ मलिंगा ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया।

मलिंगा को आईपीएल में लीजेंड माना जाता है। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपने प्रदर्शन से अपार सफलता दिलाई। उन्‍होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ चार आईपीएल खिताब जीते। मलिंगा ने आईपीएल में अपना करियर शाही अंदाज में खत्‍म किया, जब आखिरी गेंद पर उन्‍होंने मुंबई इंडियंस को खिताबी जीत दिलाई थी।

मुंबई इंडियंस के साथ मलिंगा का रिश्‍ता काफी गहरा है। मुंबई इंडियंस की वेबसाइट को दिए इंटरव्‍यू में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने कहा किआईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के कारण उनके भारत और दुनिया में कई फैंस बने।

मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से लसिथ मलिंगा ने कहा, 'जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेला तो भारत और दुनियाभर में कई फैंस बने। मेरा मानना है कि सभी युवा क्रिकेटरों का सपना होता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट विशेषकर आईपीएल और राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करें। इसलिए मैं मुंबई इंडियंस के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं, जिसका सपोर्ट स्‍टाफ शानदार है। इसलिए मैं बताना चाहता हूं कि आईपीएल टीम में किस तरह दाखिल हुआ।'

मलिंगा ने आगे कहा, '2008 में, मुझे अपना नाम नीलामी में शामिल करने का मौका मिला। इसके बाद मुझे मेरे मैनेजर का फोन आया, जिन्‍होंने मुझे कहा कि उस साल मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका मिलेगा। उसने मुझे चिंता नहीं करने को कहा और वहां दो अन्‍य श्रीलंकाई क्रिकेटर भी थे।'

मुंबई इंडियंस की बदौलत मलिंगा का करियर दोबारा पटरी पर आया

मलिंगा ने साथ ही खुलासा किया कि कैसे 2008 में घुटने की चोट के कारण वह अपने पहले आईपीएल में बाहर बैठे और कैसे श्रीलंका का वार्षिक अनुबंध गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस ने उनके करियर को पटरी पर लाने में मदद की।

लसिथ मलिंगा ने कहा, '2008 में मैं बहुत दुर्भाग्‍यशाली था। पहले मुझे घुटने में चोट लगी। फिर मैं आईपीएल से बाहर हुआ। मैंने श्रीलंकाई अनुबंध गंवा दिया।'

मलिंगा ने आगे कहा, 'डेढ़ साल बाद सभी डॉक्‍टर्स और फिजियो ने कहा कि अगर मैं खेलना चाहता हूं तो मुझे छोटे प्रारूप से शुरूआत करनी चाहिए। इसका मतलब था कि मैं बस टी20 क्रिकेट खेलूं।'

पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने कहा, 'मगर मुझे राष्‍ट्रीय टीम में खेलने का कोई मौका नहीं मिला और मेरे पास बस एक विकल्‍प था कि दक्षिण अफ्रीका जाकर आईपीएल में हिस्‍सा लूं। मैंने यह बात श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को समझाई और उन्‍होंने स्थिति को समझा। 2009 में मैं आखिरकार दक्षिण अफ्रीका जाकर अपनी एमआई टीम से मिला।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel