इशान किशन ने अपने बल्ले पर लिखे संदेश के पीछे की वजह का किया खुलासा

इशान किशन आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे
इशान किशन आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे

19 सितंबर 2021 को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जहां इशान किशन (Ishan Kishan) पर नजरें होंगी।

इस साल की शुरूआत में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले किशन फैंस की उम्‍मीदों पर खरा उतरना चाहेंगे। ऐसा करने के लिए युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

ट्रेनिंग सेशन से पहले इशान किशन ने खुलासा किया कि उन्‍होंने अपने बल्‍ले पर विशेष संदेश लिखा है। किशन ने कहा, 'नहीं, मैं अपने बल्‍ले पर निशान नहीं बनाता कि कौन सा उपयोग करना है। मगर हां, मुझे हमेशा पता होता है कि कौन सा बल्‍ला चुनना है। अगर आप कई बल्‍ले लेकर चलते हैं, तो आप उलझन में रहते हैं। आपको नहीं पता होता कि किस बल्‍ले के साथ खेलना है। अब मैं इस बात पर उलझन में रहता हूं कि किस बल्‍ले से खेलूं।'

इशान किशन ने आगे कहा, 'आज मुझे नया बल्‍ला चुनने दीजिए। क्‍या कहते हैं? मेरे सभी बल्‍लों पर लिखा है- ऊँ साई नाथ क्‍योंकि मेरा उन पर विश्‍वास है। मैं अपने बल्‍ले पर ऐसा लिखने के लिए उन्‍हें कहा क्‍योंकि इससे मुझे विश्‍वास मिलता है।'

इस बीच इशान किशन का आईपीएल 2021 में काफी साधारण औसत रहा जहां वो पांच मैचों में केवल 73 रन बना पाए थे। अब यूएई चरण में इशान किशन दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

कोचों ने मुझे ध्‍यान से गेंद देखने को कहा: इशान किशन

आईपीएल 2021 की शुरूआत में तीन सप्‍ताह का समय है और इशान किशन ट्रेनिंग में जुटे हुए हैं। अपने लक्ष्‍य के बारे में बातचीत करते हुए इशान ने कहा कि कोच ने उन्‍हें प्रत्‍येक गेंद ध्‍यान से देखने को कहा है, जिस पर ट्रेनिंग सेशन में वह ध्‍यान दे रहे हैं।

किशन ने कहा, 'मुझे कोच ने कहा कि हर गेंद को ध्‍यान से देखों। उन्‍होंने मुझे अपना खेल बदलने या किसी भी चीज को बदलने के लिए नहीं कहा। उन्‍होंने बस इतना कहा, 'जब तुम बल्‍लेबाजी करो तो पहली गेंद से ध्‍यान रखो कि प्रत्‍येक गेंद को ध्‍यान से देख रहे हो'। मुंबई इंडियंस इस समय सात मैचों में 8 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है।

Quick Links