आईपीएल 2021 (IPL) में एम एस धोनी (MS Dhoni) का बल्ले से परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। वो लगातार संघर्ष करते रहे हैं और इसको लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पठान ने कहा है कि एम एस धोनी को इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी दुखद है।
एम एस धोनी को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में काफी संघर्ष करना पड़ा और रवि बिश्नोई की एक बेहतरीन गेंद पर वो बोल्ड भी हो गए। ड्राइव करने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले से लगती हुई स्टंप में जा लगी।
एम एस धोनी गुगली रीड नहीं कर पा रहे हैं - इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने एम एस धोनी की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "उनको इस तरह से बैटिंग करते हुए देखकर दुख होता है। तेज गेंदबाज के खिलाफ आप आउट हो जाएं तो समझ में आता है लेकिन धोनी गुगली नहीं रीड कर पा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है। वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ भी वो गुगली पर ही आउट हुए थे।"
आपको बता दें कि थोड़ा वक्त लेने के लिए पिछले दो मैचों से एम एस धोनी बैटिंग ऑर्डर में रविंद्र जडेजा से पहले आ रहे हैं। हालांकि उनका परफॉर्मेंस इन दोनों ही मुकाबलों के दौरान अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 27 गेंद पर 18 रन बनाए थे और पंजाब किंग्स के खिलाफ वो 15 गेंद पर 12 रन ही बना पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और इस वक्त वो दूसरे पायदान पर हैं। एम एस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है। हालांकि टीम को पिछले तीन मैचों से लगातार हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ से पहले ये उनके लिए एक चिंता का विषय है।