राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने युवा ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को एक खास गिफ्ट दिया है। बटलर ने यशस्वी जायसवाल को ऑटोग्राफ किया हुआ बैट दिया है।आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को रोकने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।जोस बटलर ने यशस्वी जायसवाल को दिया खास संदेशमंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपने दो खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की। इसमें जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ऑटोग्राफ किए हुए बैट के साथ नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा "स्पेशल ओपनिंग पार्टनर की तरफ से स्पेशल गिफ्ट।"यशस्वी जायसवाल के हाथ में जो बल्ला था उस पर जोस बटलर ने एक खास संदेश भी लिखा था। उसमें लिखा गया था "अपने टैलेंट का लुत्फ उठाइए। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं"। View this post on Instagram A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के ही दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने भी आईपीएल पोस्टपोन होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था "ये काफी निराशाजनक बात है कि हमें आईपीएल को रोकना पड़ा है लेकिन ऐसी चीजें हुई हैं। इस समय काफी लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं और शायद ऐसा करना सबसे सही फैसला है। सबका ध्यान कोरोना को हराने पर होना चाहिए क्योंकि इस वक्त यही सबसे जरुरी चीज है।"क्रिस मॉरिस के मुताबिक एक बार कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद आईपीएल को दोबारा से शुरु किया जा सकता है।