चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान जेसन रॉय का विकेट काफी अहम था।
जोश हेजलवुड ने जेसन रॉय को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। जेसन रॉय ने सात गेंद पर सिर्फ दो रन बनाए और जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटों के पीछे एम एस धोनी को कैच थमा बैठे।
जेसन रॉय का विकेट काफी अहम रहा - जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड के मुताबिक जेसन रॉय का विकेट जल्द मिलने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर दबाव आ गया। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने कहा,
जेसन रॉय का विकेट काफी बड़ा था और सनराइजर्स के ऊपर इसी वजह से दबाव आ गया। विकेट से थोड़ी मदद मिली। ये थोड़ी धीमी पिच थी और नीचे भी रह रही थी। हम इस बात से खुश हैं कि जो भी हम प्रैक्टिस में कर रहे हैं उसे मैदान में अप्लाई कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शारजाह में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। रिद्धिमान साहा के बल्ले से सर्वाधिक 44 रन आए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। एम एस धोनी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ अपनी बल्लेबाजी से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार भी उनके बल्ले से 45 रन निकले। उनके अलावा फाफ डू प्लेसी ने भी 41 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े।