रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हाल ही में आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण के लिए तीन नए खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब खबर यह भी आ रही है कि केन रिचर्डसन भी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। खबरों के अनुसार केन रिचर्डसन (Kane Richardson) भी अब आईपीएल से बाहर हो गए हैं और आरसीबी के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार केन रिचर्डसन भी सीजन से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने आईपीएल के इस साल के सीजन के बीच में खेलने से मना करते हुए अपना नाम वापस ले लिया था और वह टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले बाहर हो गए थे। यह भी सामने आया है कि केन की जगह आरसीबी की टीम में जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया जा सकता है। गार्टन आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 20 लाख रूपये था।
रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। वह आईपीएल 2020 की नीलामी में 4 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे लेकिन पिछले साल सीजन से हट गए थे। आईपीएल 2021 में उन्होंने महज एक ही मुकाबला खेला था। बाद में कोरोना वायरस के कारण नाम वापस ले लिया था।
आरसीबी के खिलाड़ी अब बेंगलुरु में एकत्रित हो रहे हैं और 29 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भरेंगे। विराट कोहली और मोहम्मद सिराज इस समय इंग्लैंड में हैं और वे टूर्नामेंट के कुछ दिन पहले ही यूएई आकर टीम में शामिल हो जाएंगे। आरसीबी का प्रदर्शन इस बार अच्छा ही रहा है। अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से आरसीबी ने 5 में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में भी टीम तीसरे स्थान पर है। कोहली के नेतृत्व वाली टीम चाहेगी कि लीग चरण में वे अपना अभियान टॉप रैंक के साथ करते हुए आगे जाएं। आरसीबी का पहला मैच यूएई लेग में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगा। यह मुकाबला 20 सितम्बर को खेला जाएगा।