IPL 2021 -"एम एस धोनी के इस छक्के से विरोधी टीमों में दहशत पैदा होनी चाहिए"

एम एस धोनी छक्का मारकर जीत दिलाते हुए (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी छक्का मारकर जीत दिलाते हुए (Photo Credit - IPLT20)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में अपनी पुरानी झलक दिखाई। उन्होंने छक्के के साथ मैच खत्म किया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत दिलाई। उनके इस छक्के को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में आईपीएल (IPL) में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी के इस छक्के से विरोधी टीमों में दहशत पैदा हो गई होगी।

सुनील गावस्कर और केविन पीटरसन ने मैच के बाद एम एस धोनी की काफी तारीफ की। गावस्कर ने कहा,

धोनी हमेशा ऐसा करते हैं। वो मैच को आखिरी ओवर तक ले जाते हैं। जब मैच काफी रोमांचक हो जाता है तब वो मैच जिताते हैं। एम एस धोनी अपने करियर में कई बार ऐसा कर चुके हैं।

केविन पीटरसन ने भी एम एस धोनी के छक्के को लेकर दी प्रतिक्रिया

केविन पीटरसन ने भी एम एस धोनी के इस बेहतरीन छक्के को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस छक्के से विरोधी टीमों को डरना चाहिए। पीटरसन ने कहा,

धोनी कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। वो लगातार ऐसा करते जा रहे हैं और उन्होंने जिस तरह से इस मैच में छक्का मारा है उससे विरोधी टीमों को डरना चाहिए। वो पिछले दो सीजन से फॉर्म में नहीं हैं और अब अगर इस तरह से खेलना शुरू करते हैं तो समझ लो चेन्नई सुपर किंग्स का एक हाथ ट्रॉफी तक पहुंच गया है। इन परिस्थितियों में वो काफी बेहतरीन टीम हैं।

आपको बता दें कि शारजाह में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। रिद्धिमान साहा के बल्ले से सर्वाधिक 44 रन आए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। एम एस धोनी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता