IPL 2021 'आरसीबी को कुछ कमियों पर काम करना होगा'

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आसानी से मैच में आरसीबी को हरा दिया (फोटो - IPL)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आसानी से मैच में आरसीबी को हरा दिया (फोटो - IPL)

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSk) के खिलाफ आरसीबी (RCB) की हार को लेकर केविन पीटरसन ने कहा है कि इस टीम के साथ कुछ समस्याएँ हैं जिन्हें सुधारना जरूरी है। पीटरसन ने कहा कि सुधार के बाद ही यह टीम वापस जीत के ट्रैक पर आ सकती है। शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम को जीत मिली थी।

स्टार स्पोर्ट्स पर पीटरसन ने कहा कि आप जीतकर गति प्राप्त कर सकते हैं और फिर आप हारकर भी गति प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप केकेआर के खिलाफ खेल रहे हैं और अब आप बहुत अच्छी स्थिति में होने से एक गेम हारने जा रहे हैं, तो एक समस्या है। वे (आरसीबी) बिना किसी नुकसान के 111 रन बना चुकी थी लेकिन मुकाबले में हार गई जो एक मुद्दा है।

पीटरसन ने यह भी कहा कि गेंदबाजी भी आरसीबी के लिए एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि चहल से हम हर मैच में उम्मीद नहीं कर सकते। वह विकेट लेते हैं लेकिन उनसे हर बार नहीं कह सकते कि ऐसा करो। तेज गेंदबाजों में से किसी एक को खड़ा होने की जरूरत है।

आरसीबी की टीम बल्लेबाजी में काफी पीछे रह गई
आरसीबी की टीम बल्लेबाजी में काफी पीछे रह गई

उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने अच्छी शुरुआत की थी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए थे। उनके बाद खेलने के लिए आए बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम साबित हुए। एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम भी फ्लॉप हो गए। यह लगातार दूसरा मैच था जिसमें आरसीबी का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप साबित हो गया।

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने एक बार फिर से धमाकेदार खेल दिखाया। ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। ब्रावो ने कहा कि आईपीएल सबसे मुश्किल लीग है। मैं प्रदर्शन करने के लिए नेट्स पर प्रयास करता रहता हूँ। गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने यूएई लेग में लगातार दूसरा मैच जीतकर अंक तालिका में नम्बर एक का ताज हासिल कर लिया है। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आ गई है। चेन्नई की टीम का प्लेऑफ़ में जाना लगभग तय नजर आ रहा है।

Quick Links