आईपीएल 2021 (IPL) का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 1 हारा है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 में से 1 मैच जीता है और 2 हारे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो पहले मुकाबले के बाद वो लगातार जीत रहे हैं। वहीं केकेआर का प्रदर्शन इसके उल्टा है, वो पहले मुकाबले के बाद से दो मैच लगातार हार चुके हैं। सीएसके की टीम एक और मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर हुई कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
KKR vs CSK हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 9 मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली है।
2. वर्तमान खिलाड़ियों में केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 270 रन बनाए हैं।
3.चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 736 रन बनाए हैं।
4.सुनील नारेन ने केकेआर के लिए सीएसके के खिलाफ मुकाबले में सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए हैं।
5.सीएसके की तरफ से भी केकेआर के खिलाफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी