IPL 2021 - वेंकटेश अय्यर अब गेंदबाजी में चमके, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

वेंकटेश अय्यर ने दिल्ली के दो बल्लेबाजों को आउट किया (फोटो - IPL)
वेंकटेश अय्यर ने दिल्ली के दो बल्लेबाजों को आउट किया (फोटो - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इस बार बेहतर बैटिंग करने में नाकाम रही। केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 9 विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया। दिल्ली के लिए स्टीव स्मिथ और ऋषभ पन्त ने 39-39 रनों की पारी खेली। शिखर धवन के बल्ले से भी 24 रन आए। उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रहकर रन नहीं बना पाया। केकेआर के लिए लोकी फर्ग्युसन ने 2 और सुनील नारेन ने 2 विकेट चटकाए।

हालांकि सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र वेंकटेश अय्यर रहे। अय्यर ने इस बार गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। उनकी गेंदबाजी के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी और कहा कि ऐसा कोई काम नहीं जो अय्यर नहीं कर सकते। ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको जानना चाहिए।

(वेंकटेश अय्यर का उदय होता जा रहा है, ऑक्शन में 15 करोड़ मिल सकते हैं, मैं चाहता हूँ कि वह पंजाब किंग्स के साथ ना जाए)

(वेंकटेश अय्यर ने काफी प्रभावित किया है, वह यॉर्कर भी डाल सकते हैं)

(अय्यर ने अपना गेंदबाजी कोटा पूरा किया, क्या फर्ग्युसन चोटिल हो गए हैं?)

(इस मैच में मॉर्गन की कप्तानी समझ नहीं आई)

(वरुण चक्रवर्ती डीआरएस गंवाने में बेस्ट हैं, उनको कई बार डीआरएस मांगते हुए देखा गया है)

(जब फर्ग्युसन के 2 ओवर हैं तो साउदी से ओवर क्यों करवा रहे)

(वेंकटेश अय्यर अब गेंदबाजी में विकेट भी ले रहे हैं, क्या अब ऐसा कुछ बचा है जो वह नहीं कर सकते)

Quick Links