चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची, बड़े स्कोर वाले मुकाबले में केकेआर को हराया 

Photo - IPL
Photo - IPL

IPL 2021 के 15वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 18 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 220/3 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर आखिरी ओवर में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फाफ डू प्लेसी ने 60 गेंदों में 95 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं दीपक चाहर ने 29 रन देकर चार विकेट लिए।

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और हरभजन सिंह एवं शाकिब अल हसन की जगह टीम में कमलेश नागरकोटी और सुनील नारेन को शामिल किया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में ड्वेन ब्रावो की जगह लुंगी एनगीडी को शामिल किया गया।

चेन्नई सुपरकिंग्स को फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर में 54 रन बने और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 42 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाये। उन्हें 13वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।

फाफ डू प्लेसी ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे विकेट के लिए मोईन अली (21) के साथ 46 रनों की साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में सुनील नारेन ने मोईन अली को 161 के स्कोर पर आउट किया। महेंद्र सिंह धोनी ने 8 गेंदों में 17 रनों की तेज पारी खेली और फाफ डू प्लेसी के साथ 19वें ओवर में टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में रसेल ने उन्हें आउट करके चेन्नई को तीसरा झटका दिया।

फाफ डू प्लेसी ने 60 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 95 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 220 के स्कोर तक पहुंचाया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। आखिरी 5 ओवरों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 76 रन बनाये।

Photo - IPL
Photo - IPL

बड़े लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत बेहद खराब हुई और छठे ओवर तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 45/5 था। दीपक चाहर ने शुभमन गिल (0), नितीश राणा (9), इयोन मॉर्गन (7) और सुनील नारेन (4) को चलता किया, वहीं लुंगी एनगीडी ने राहुल त्रिपाठी (8) को आउट किया।

हालाँकि खराब शुरुआत के बाद आंद्रे रसेल ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 81 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। केकेआर ने 11वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार किया। रसेल ने सिर्फ 22 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 54 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन सैम करन ने 12वें ओवर में 112 के स्कोर पर उन्हें आउट करके केकेआर को जबरदस्त झटका दिया।

दिनेश कार्तिक ने 24 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में 146 के स्कोर पर लुंगी एनगीडी ने उन्हें आउट करके टीम को सातवीं सफलता दिलाई। पैट कमिंस ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 34 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 66 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सैम करन के एक ओवर में चार छक्कों की मदद से 30 रन बनाये, लेकिन टीम के 202 पर ऑल आउट हो जाने के कारण जीत नहीं दिला सके। सीएसके की तरफ से दीपक चाहर ने चार और लुंगी एनगीडी ने तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications