IPL 2021 के 41वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KOL vs DC) को शारजाह में तीन विकेट से हराया और 11 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 19वें ओवर में ही सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सुनील नारेन (2/18 एवं 21) ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में चोटिल आंद्रे रसेल एवं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टिम साउदी और संदीप वॉरियर को शामिल किया गया। दिल्ली कैपिटल्स में पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से स्टीव स्मिथ को जगह मिली।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही और पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर शिखर धवन 24 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 40 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 77 के स्कोर पर उनके आउट होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा।
इसके बाद 14वें, 15वें और 16वें ओवर में भी दिल्ली को लगातार झटके लगे और स्कोर 88/3 से 92/6 हो गया। शिमरोन हेटमायर 4 और ललित यादव एवं अक्षर पटेल खाता खोले बिना आउट हो गए। ऋषभ पंत ने अश्विन के साथ मिलकर 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया।
हालाँकि आखिरी ओवर में अश्विन 9 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद ऋषभ पंत भी 36 गेंदों में 39 रन बनाकर रन आउट हो गए। आवेश खान ने 5 रन बनाये और कगिसो रबाडा खाता खोले बिना नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से लोकी फर्ग्युसन, सुनील नारेन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो एवं टिम साउदी ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में पावरप्ले के अंदर केकेआर को दो झटके लगे और 28 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर (14) एवं 43 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (9) आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 66/2 था। शुभमन गिल ने 33 गेंदों में 30 रन बनाये, लेकिन 11वें ओवर में 67 के स्कोर पर उनके और 12वें ओवर में उसी स्कोर पर इयोन मॉर्गन (0) के आउट होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा। 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से सुनील नारेन ने 10 गेंदों में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैच को एकतरफा कर दिया। 17वें ओवर में 122 के स्कोर पर नारेन आउट हुए और उसके बाद 18वें ओवर में 126 के स्कोर पर टिम साउदी भी 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन नितीश राणा ने 27 गेंदों में 36 रनों की संभली हुई पारी खेली और टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आवेश खान ने तीन और एनरिक नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और ललित यादव ने एक-एक विकेट लिया।