राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब समय आएगा तब सैमसन को अपने आपको साबित करने के लिए पूरा मौका मिलेगा।
संजू सैमसन जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि उस टूर पर उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी उन्हें तीन टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला थे लेकिन वो फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से टीम से बाहर हो गए। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है।
संजू सैमसन इंडियन टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं - कुमार संगकारा
संगकारा के मुताबिक संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है और भारतीय टीम के लिए भी वो वैसा ही परफॉर्मेंस कर सकते हैं। संगकारा ने स्पोर्ट्सकीड़ा के एक सवाल के जवाब में कहा,
मेरी और सैमसन की कई सारी चीजों को लेकर बात होती है। जब आईपीएल खत्म हो जाता है तब आप इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। हमारी बातचीत केवल आईपीएल के बारे में ही होती है। उनकी कप्तानी, बैटिंग और किस तरह टीम खेल रही है इस बारे में चर्चा होती है। सैमसन एक बेहतरीन प्लेयर हैं और एक स्पेशल टैलेंट हैं। मुझे लगता है कि एक समय बाद उन्हें भारत के लिए लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा। वो काफी बेहतरीन प्लेयर हैं और सेलेक्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आपको बता दें कि संजू सैमसन ने इस आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने नाबाद 70 रन बनाए थे और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली।