मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को बड़े स्कोर के बाद भी 4 विकेट से हरा दिया। 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए किरोन पोलार्ड ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 छक्के और 6 चौके आए और मुंबई ने अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। पोलार्ड की बल्लेबाजी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का तूफ़ान आया।
(पोलार्ड अपनी लाइफटाइम पारी खेली, मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा मेरे राजा)
(टाइगर हो तुम, दहाड़ो)
(क्रिकेट का यह एक अतुल्य गेम था, बड़े आदमी पोलार्ड ने इसे अपने स्टाइल में जीता, मुंबई को बधाई)
(आईपीएल की महान पारियों में से एक, जरूरत के समय वास्तव में पोलार्ड वह खिलाड़ी है)
(जब आप इम्पैक्ट की बात करते हैं तो के पोलार्ड आईपीएल में सबसे महान विदेशी खिलाड़ी हैं। चेज़ में सबसे शानदार आईपीएल नॉक)
(क्या आदमी है, क्या रवैया है, क्या लीजेंड है, लाखों बार नमन करता हूँ)
(क्या मैच था, पोलार्ड को प्रणाम)