मशहूर कमेंटेटर माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने इस साल आईपीएल (IPL) के दोबारा आयोजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक आईपीएल का आयोजन दोबारा करवाना काफी मुश्किल काम होगा, क्योंकि बिजी इंटरनेशनल कैलेंडर की वजह से गैप ही नहीं बचा है।
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को रोकने का फैसला किया है।
बीसीसीआई अधिकारी सितंबर में आईपीएल के आयोजन की बात कह रहे हैं। हालांकि उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत को खेलना है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और कुछ टी20 सीरीज भी लाइनअप में हैं। वहीं अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है।
ये भी पढ़ें: "अगर किसी प्लेयर को सीखना है कि दबाव में कैसे खेला जाता है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए"
माइकल एथर्टन ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर दी प्रतिक्रिया
माइकल एथर्टन के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में हो सकता है। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मुझे कहीं पर गैप दिख ही नहीं रहा है। भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी और इसका समापन सितंबर में होगा। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप है जो इंडिया में होना है लेकिन कौन जानता है शायद इसे यूएई शिफ्ट करना पड़े। आईपीएल की अहमियत काफी ज्यादा है क्योंकि इसमें काफी पैसे हैं। मेरे हिसाब से क्रिकेट के ग्लोबल रेवेन्यू का तीसरा हिस्सा आईपीएल से ही आता है। इसलिए लोग इसे देखना चाहेंगे।
वहीं आईपीएल का आयोजन स्थगित होने के बावजूद बीसीसीआई को यकीन है कि भारत में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। बीसीसीआई को भरोसा है कि टी20 वर्ल्ड कप तय शेड्यूल पर भारत में ही होगा।
ये भी पढ़ें: "भारत में IPL का आयोजन नहीं होना चाहिए था, यूएई पहली च्वॉइस होनी चाहिए थी"