टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के कप्तान बनाए गए मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारी में जुटे हैं। नबी आगामी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के साथ पहला अभ्यास सत्र पूरा किया। इससे पहले वह क्वारंटीन थे। मैदान पर लौटने के बाद मोहम्मद नबी ने अपने अनुभव साझा किए।
नबी ने कहा, 'पिछले कुछ दिन क्वारंटीन में बीते, लेकिन अब मैदान में लौटकर खुश हूं। यहां लड़कों के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस हुआ। अभी यूएई के मौसम से तालमेल बैठाने की कोशिश करनी है क्योंकि यहां बहुत गर्मी होने वाली है। आज अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर अच्छा महसूस हुआ।'
बता दें कि मोहम्मद नबी ने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है। उन्होंने यहां राष्ट्रीय टीम के लिए मैच खेलने के अलावा पीएसएल के मुकाबले भी खेले।
यूएई में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए नबी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि तीनों जगह दुबई, शारजाह और अबुधाबी में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यहां मैंने काफी क्रिकेट खेली है और अगर एसआरएच से खेलने का मौका मिला तो उस अनुभव का लाभ उठाने की कोशिश करूंगा। यहां की पिच थोड़ी धीमी रहती है और उस हिसाब से स्थिति में भी ढलना होता है।'
इसके अलावा मोहम्मद नबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा, 'लगातार सनराइजर्स हैदराबाद का समर्थन करते रहे। टीम अपना प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान देगी।'
आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 के पहले हाफ में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऑरेंज आर्मी ने पहले हाफ में 7 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक मुकाबले में उन्हें जीत मिली। आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी स्थान पर है।
केन विलियमसन के नेतृत्व में एसआरएच की टीम यूएई में दमदार प्रदर्शन करके अपना हाल सुधारना चाहेगी और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगाती हुई दिखेगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।