IPL 2021 - एमएस धोनी ने यशस्‍वी जायसवाल को तूफानी अर्धशतक जमाने के बाद दिया खास इनाम

यशस्‍वी जायसवाल को एमएस धोनी से मिला खास इनाम
यशस्‍वी जायसवाल को एमएस धोनी से मिला खास इनाम

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शनिवार को आईपीएल (IPL 2021) में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया। जायसवाल की पारी की बदौलत राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ अबुधाबी में 190 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2021 के 47वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को सात विकेट से मात दी और उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें बरकरार है। इस मैच में जायसवाल की आतिशि पारी के बाद शिवम दुबे ने मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्‍लेबाजी की। रॉयल्‍स ने इन दोनों की दमदार पारियों की बदौलत 15 गेंदें पहले ही मैच जीत लिया।

मैच के बाद यशस्‍वी जायसवाल को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी से एक खास इनाम मिला है। जायसवाल ने कहा कि वह एमएस धोनी के पास गए और अपने बल्‍ले पर महान क्रिकेटर के ऑटोग्राफ मांगे। अनुज रावत से मैच के बाद बातचीत करते हुए यशस्‍वी जायसवाल ने कहा, 'मैंने मैच के बाद एमएस धोनी का ऑटोग्राफ अपने बल्‍ले पर लिया। मैं बहुत खुश हूं।'

इसके अलावा यशस्‍वी जायसवाल ने अपनी पारी के बारे में कहा, 'मैं सबसे पहले विकेट के बारे में सोच रहा था, लेकिन हमें 190 रन के लक्ष्‍य का पीछा करना था। मुझे पता था कि विकेट अच्‍छा है। मैं बस खराब गेंदों पर प्रहार कर रहा था और टीम को अच्‍छी शुरूआत दिलाने पर ध्‍यान था। यही वजह रही कि हम 190 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर पाए।'

नंबर-4 की तरह खेले शिवम दुबे: दीप दासगुप्‍ता

पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्‍ता ने शिवम दुबे की जमकर तारीफ की है। शिवम दुबे ने नाबाद अर्धशतक जमाकर राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से जीत दिलाने में मदद की।

दासगुप्‍ता ने कहा, 'मैं सोच रहा था कि वो कैसे खेलेगा। शिवम भारत के लिए अर्धशतक जमा चुका है। पहले चरण में मुझे लगा कि उसने राजस्‍थान के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया। मुझे नहीं पता कि चार से साढ़े चार महीने के ब्रेक में क्‍या हुआ और दूसरे चरण में उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला।'

दासगुप्‍ता ने आगे कहा, 'मगर हर बार जब मैं उन्‍हें देखा कि वो जब मैच नहीं खेल रहा है, इसके बावजूद कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। वह फिट नजर आ रहे हैं। मुझे विश्‍वास है कि कड़ी मेहनत का इस मैच में अच्‍छा नतीजा मिला। और बड़ी बात, उसने बिलकुल ऐसे बल्‍लेबाजी की, जैसे नंबर-4 के बल्‍लेबाज हो।'

Quick Links