एमएस धोनी (MS Dhoni) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाड़‍ियों ने अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का बर्थडे मजेदार अंदाज में टीम होटल में मनाया। यह जश्‍न पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच के बाद मनाया गया।ड्वेन ब्रावो गुरुवार को 38 साल के हुए। वह लंबे समय से सीएसके का हिस्‍सा हैं और उनके इस टीम में कई खास दोस्‍त हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी वीडियो क्लिप अपलोड की, जिसमें फैंस को बर्थडे जश्‍न की झलक देखने को मिली।वीडियो में दिख रहा है कि एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और सीएसके के अन्‍य सदस्‍यों ने ब्रावो के जन्‍मदिन का जोरदार जश्‍न मनाया। सीएसके ने यह पोस्‍ट शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'चेल्‍लाकुट्टी चैंपियन कू हैप्‍पी हैप्‍पी बर्थडे।' View this post on Instagram A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)ड्वेन ब्रावो ने मौजूदा सीजन में सीएसके के लिए अच्‍छी गेंदबाजी की है। एमएस धोनी आगामी मैचों में अंतिम ओवरों में ब्रावो पर एक बार फिर निर्भर दिखाई देंगे।हमने अच्‍छी क्रिकेट खेली: एमएस धोनीएमएस धोनी ने कहा कि आईपीएल 2021 में उनकी टीम ने अच्‍छी क्रिकेट खेली और इसलिए वह प्‍लेऑफ में पहुंचे। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच के बाद एमएस धोनी ने टीम की मौजूदा स्थिति के बारे में अपने विचार प्रकट किए।धोनी ने कहा, 'जब मानसिक और शैली पहलु पर बात आती है तो आपको लगातार हार से सामंजस्‍य बैठाना पड़ता है। हमने अच्‍छी क्रिकेट खेलकर प्‍लेऑफ चरण में जगह पक्‍की की थी। हमारे लिए कुछ मैच खराब रहे, दरअसल, तीन में से दो। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ हमें लगा कि वापसी कर सकते हैं और इस तरह की लीग में यह खेल का हिस्‍सा है, जहां आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्‍ठ पर रहना होता है।'सीएसके को अपने पिछले तीन लीग चरण मैचों में राजस्‍थान, दिल्‍ली और पंजाब के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी। पिछले कुछ मैचों में टीम का बल्‍लेबाजी क्रम चिंता का विषय बना है। जल्‍द ही सीएसके की कोशिश लय में लौटने की होगी ताकि प्‍लेऑफ में दमदार प्रदर्शन कर सके। सीएसके आईपीएल 2021 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है और संभवत: पहले क्‍वालीफायर में उसका सामना दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा।