धोनी और मॉर्गन अपना 347वां टी20 मैच खेल रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कोई न कोई रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ते रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। धोनी ने बतौर कप्तान अपने 300 मुकाबले पूरे किये हैं। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित तमाम टी20 मुकाबले मिलकर वह 300 मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं। केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2021 के फाइनल मैच के लिए मैदान पर उतरते ही माही ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैचों में खेलने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है और उनके बाद वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी हैं जिन्होंने 208 मुकाबलों में कप्तानी की है। नम्बर तीन पर विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने अब तक 185 मुकाबलों में खेलते हुए कप्तानी की है। गौतम गंभीर का नाम भी इस सूची में शामिल है जिन्होंने 170 टी20 मैचों में कप्तानी की है।Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du!@ChennaiIPLThe Super Kings Going Miles together 🦁#CSKvKKR #WhistlePodu #Yellove 💛7:18 AM · Oct 15, 20213816894The Super Kings Going Miles together 🦁#CSKvKKR #WhistlePodu #Yellove 💛 https://t.co/fQivdaXwDGधोनी और मॉर्गन आईपीएल के फाइनल मैच में चेन्नई और केकेआर के कप्तान हैं और अहम बात यह भी है कि दोनों ही अपने 347वें टी20 मुकाबले में खेल रहे हैं। धोनी के अलावा रविन्द्र जडेजा के नाम भी एक खास उपलब्धि दर्ज हुई है। वह अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं। उनके अलावा फाफ डू प्लेसी भी अपना 100वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं। टॉस के बाद टीमों की स्थिति भी स्पष्ट हो गई।केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मॉर्गन ने दुबई की सतह पर लक्ष्य का पीछा करना उचित समझा। महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा कि शुरुआत में पिच थोड़ी धीमी रहती है और गेम आगे बढ़ने के साथ यह बेहतर होती जाती है इसलिए हम भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ही लेते।चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 9वीं बार आईपीएल में फाइनल मुकाबला खेल रही है। वहीँ केकेआर की टीम तीसरी बार फाइनल में खेल रही है।