चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने बल्ले के साथ धीरे-धीरे लय में लौट रहे हैं। दुबई में कुछ नेट्स सेशन के दौरान धोनी ने बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फैंस विकेटकीपर बल्लेबाज को लंबे-लंबे शॉट जमाते हुए देख सकते हैं। धोनी ने अच्छा टच दिखाते हुए शानदार शॉट्स लगाए।
बल्ले के साथ नेट सेशन समाप्त करने के बाद एमएस धोनी पार्क के बाहर गेंद ढूंढने गए, जो उनके शॉट्स से गायब हो गई थी। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये धोनी पर फैंस को अपडेट दी।
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फैंस को एमएस धोनी के कुछ बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले। इसके साथ कैप्शन लिखा, 'मारो और ढूंढो।'
एमएस धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सीएसके का अच्छी तरह नेतृत्व किया। सीएसके की टीम टूर्नामेंट निलंबित होने से पहले अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, एमएस धोनी का व्यक्तिगत रूप से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था।
एमएस धोनी ने सात मैचों में 12.33 की खराब औसत से 37 रन बनाए। सीएसके के कप्तान का ध्यान दूसरे चरण में सुधरे हुए प्रदर्शन पर होगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पूरा कार्यक्रम
मैच 30: चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 7:30 बजे, 19 सितंबर, दुबई
मैच 35: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपरकिंगस, 7:30 बजे, 24 सितंबर, शारजाह
मैच 38: चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, 3:30 बजे, 26 सितंबर, अबुधाबी
मैच 44: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, 7:30 बजे, 30 सितंबर, शारजाह
मैच 47: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, 7:30 बजे, 2 अक्टूबर, अबुधाबी
मैच 50: दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, 7:30 बजे, 4 अक्टूबर, दुबई
मैच 53: चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 3:30 बजे, 7 अक्टूबर,दुबई।