पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आईपीएल (IPL) प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को चौथे नंबर पर बैटिंग करना चाहिए। गौतम गंभीर के मुताबिक धोनी को टॉप ऑर्डर में खेलना चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के सेकेंड फेज में लगातार दूसरी जीत हासिल की। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और जवाब में सीएसके ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
एम एस धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने एम एस धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एक बार जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाए तो एम एस धोनी को चौथे नंबर पर बैटिंग करना चाहिए। चाहे आप चेज कर रहे हों या फिर पहले बल्लेबाजी कर रहे हों धोनी को टॉप ऑर्डर में खेलना चाहिए। इससे आपको क्रीज पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। मैं ये देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि ऐसा ही होगा। कप्तान के लिए एक अच्छी चीज ये होती है कि वो अपने हिसाब से कहीं भी बैटिंग कर सकता है।
गौतम गंभीर के मुताबिक एम एस धोनी को अच्छे टच में रहने की जरूरत है ताकि अगर किसी मैच में जल्दी-जल्दी विकेट गिर जाएं तो फिर वो पारी को संभाल सकें। उन्होंने आगे कहा,
आपके नंबर तीन और नंबर चार हमेशा रन नहीं बनाएंगे। आपको थोड़ी और बैटिंग करनी होगी। जितना ज्यादा आप रन बनाएंगे उतना आसान आपके लिए होता जाएगा। अगर किसी दिन टीम के विकेट जल्दी गिरते हैं तो फिर आपको आकर रन बनाने होंगे।