Create

महेंद्र सिंह धोनी द्वारा छक्के से मैच खत्म करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी स्टाइल में मैच समाप्त कर दिया (फोटो - IPL)
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी स्टाइल में मैच समाप्त कर दिया (फोटो - IPL)

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। रिद्धिमान साहा के बल्ले से सर्वाधिक 44 रन आए। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद के बल्ले से भी 18-18 रन आए। हर बार की तरह इस बार भी हैदराबाद की टीम बैटिंग में पीछे रही।

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जोस हेजलवुड ने गेंदबाजी में बेहतरीन काम करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने भी 2 विकेट हासिल किये। जवाबी पारी में खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर से धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से 45 रन आए। फाफ डू प्लेसी ने भी 41 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का छक्का देखने लायक रहा। इस छक्के के साथ ही टीम को जीत मिली और फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। काफी समय के बाद धोनी ने अपनी शैली में छक्के से मैच को खत्म किया। चेन्नई की जीत और माही के छक्के को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

Dhoni finishes off in style🥳💛The long waif of last ball six from him ends.#IPL2021 #CSKvsSRH

(धोनी ने अपने स्टाइल में फिनिश किया, उनकी तरफ से लास्ट बॉल सिक्स का लम्बा इंतजार खत्म)

MS Dhoni ... Trademark FinishedSixxxeeeerrrrrr..Mahi Maar raha ha aur marta rahega#CSKvsSRH #IPL2021

(धोनी का ट्रेडमार्क फिनिश)

It’s been a while since we saw thala finishing it off in style 😭💛 #CSKvsSRH @ChennaiIPL

(धोनी को छक्के से फिनिश करते हुए देखना थोड़े समय बाद आया)

Ye chhaka haters ke Pichhwada jalane ke liye kafi hain 😂 #CSKvsSRH
Ye by the way around the wicket q gya tha kaul 😂 #CSKvsSRH

(ये सिद्धार्थ कौल ने राउंड द विकेट गेंदबाजी क्यों की)

Dhoni and finishing with a six.Show me better love story than this.#Dhoni #MSDhoniTheUntoldStory #CSKvsSRH

(धोनी और छक्के से फिनिश करना, इससे बेहतर लव स्टोरी दिखाओ)

The last over BP.. and ends with a Dhoni six.. #CSKvsSRH

(अंतिम ओवर का ब्लड प्रेशर और धोनी के छक्के के साथ समाप्त हुआ)

माही मार दिया है, भाईलोग।🥳#CSKvsSRH
Finally got to see a six from MS Dhoni. #CSKvsSRH

(अंततः धोनी के बल्ले से छक्का देखने को मिला)

Dhoni and a six to finish. The story isn't over yet #CSKvsSRH #MSDhoni #MSD

(धोनी के बल्ले से मैच फिनिश होना, स्टोरी यहाँ समाप्त नहीं हुई है)

Now CSK become first team to Qualify for Playoffs 🥳🎊💛@cricketaakash #CSKvsSRH #MSDhoni #CSK https://t.co/YtNsSxeXEz

(अब चेन्नई प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बन गई है)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment