IPL 2021 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) ने चार विकेट से हराया और 12 मैचों में सातवीं हार की वजह से मुंबई के प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आवेश खान और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए एवं मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 129/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को शामिल किया गया।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 8 के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 35/1 था, लेकिन सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक भी 18 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 33 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 11वें ओवर में 68 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
इसके बाद 13वें ओवर में 80 के स्कोर पर सौरभ तिवारी (18 गेंद 15) और 15वें ओवर में 87 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड (9 गेंद 6) के आउट होने से मुंबई को बड़ा झटका लगा। हार्दिक पांड्या (18 गेंद 17) ने क्रुणाल पांड्या () के साथ मिलकर टीम को 17 ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 19वें ओवर में 109 के स्कोर पर हार्दिक के आउट होने से मुंबई को छठा झटका लगा। उसी ओवर में आवेश खान ने 111 के स्कोर पर नाथन कूल्टर-नाइल (1) को भी चलता किया। जयंत यादव ने 4 गेंदों में 11 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में 122 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
क्रुणाल पांड्या ने 15 गेंदों में 13 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 130 के करीब पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर और आवेश खान के अलावा एनरिक नॉर्टजे एवं अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले के अंदर ही 30 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। शिखर धवन 8, पृथ्वी शॉ 7 और स्टीव स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 46/3 था। ऋषभ पंत ने 22 गेंदों में 26 रन बनाये, लेकिन नौवें ओवर में 57 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 12वें ओवर में 77 के स्कोर पर अक्षर पटेल (9) और 14वें ओवर में 93 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (15) आउट हो गए।
श्रेयस अय्यर (33 गेंद 33*) ने रविचंद्रन अश्विन (21 गेंद 20) के साथ मिलकर टीम को 15 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया और सातवें विकेट के लिए 39 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर मुंबई को निराश कर दिया। आश्विन ने छक्का मारकर टीम को शानदार जीत दिलाई। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव एवं नाथन कूल्टर-नाइल ने एक-एक विकेट लिया।