Create

IPL 2021 - के एस भरत ने तीसरे नंबर पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
के एस भरत बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
के एस भरत बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत (KS Bharat) ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मेरा काम इस पोजिशन पर बैटिंग करते हुए पार्टनरशिप को बनाना है और इसके बाद स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं।

के एस भरत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की।

मेरा रोल पार्टनरशिप बनाना होता है - के एस भरत

के एस भरत और ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credit - IPLT20)
के एस भरत और ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद के एस भरत ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

नंबर तीन खेलने के लिए एक बेहतरीन जगह होती है। आरसीबी में हमारा फोकस लगातार स्ट्राइक रोटेट करने पर होता है। पहली गेंद से ही हम ऐसा करने का प्रयास करते हैं। पार्टनरशिप बनाने में इसका बड़ा रोल होता है। हमारे पास एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं जो पारी को काफी अच्छी तरह से फिनिश कर सकते हैं और इसीलिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देना जरूरी होता है। मेरा काम साझेदारी बनाना होता है।

के एस भरत ने मैक्सवेल के साथ अपनी साझेदारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिग्गज प्लेयर्स के साथ खेलने से आपको काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने आगे कहा,

मैंने और मैक्सवेल ने वही किया जो टीम की जरूरत थी। अगर आप विराट, एबी या मैक्सवेल के साथ खेलते हैं तो फिर आपको कई सारी चीजें सीखने को मिलती हैं।

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी की 11 मैचों में ये सातवीं जीत है और वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment