IPL 2021 - पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स को इस खास बल्लेबाज को खिलाने की सलाह दी  

शाहरुख़ खान ने पहले चरण में सभी मैच खेले थे
शाहरुख़ खान ने पहले चरण में सभी मैच खेले थे

आईपीएल (IPL) 2021 का दूसरा चरण कुछ टीमों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है और इसमें केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का नाम भी शामिल है। दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के लिए निचलेक्रम में खेलने वाले बल्लेबाज अभी तक प्रभावपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में दो रन से हार भी मिली थी। टीम की इस समस्या को सुलझाने के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा ने एक अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स को निचले क्रम में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को खिलाना चाहिए।

आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर पर बहुत अधिक निर्भर रही है और मध्यक्रम में निकोलस पूरन तथा दीपक हूडा जैसे बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

यूट्यूब पॉडकास्ट खेलनीति पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि शाहरुख खान तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में अच्छी फॉर्म में थे। चोपड़ा को लगता है कि दीपक हूडा की जगह शाहरुख खान को आजमाया जा सकता है। हूडा पंजाब किंग्स के लिए पिछले तीन मैचों में बल्ले से नाकाम रहे हैं। चोपड़ा ने कहा,

जब दीपक हूडा जैसा बल्लेबाज अच्छा नहीं कर रहा हो तो आप उसे कुछ मैचों के लिए आराम दे सकते हैं। टीएनपीएल में अच्छा करने वाले शाहरुख खान आपके पास विकल्प के रूप में मौजूद हैं। टीएनपीएल प्रतिस्पर्धा के मामले में आईपीएल की बराबरी पर नहीं है लेकिन उन्होंने वहां अच्छे रन बनाये, इसलिए वह अच्छी फॉर्म में आईपीएल में आए हैं। इसलिए उसे मौका दें।

'शाहरुख खान के पास मैच जिताने का हुनर है'

निखिल चोपड़ा का मानना है कि पंजाब को अपने बड़े नाम वाले बल्लेबाजों के विफल होने पर निचले मध्यक्रम में बैकअप के रूप में शाहरुख खान को शामिल करना चाहिए और उनके पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ बड़े हिट लगाने का हुनर भी है। चोपड़ा ने आगे कहा,

क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज जब बड़े स्कोर बनाएंगे तो आपको मैच जिताएंगे। लेकिन आपको बैकअप योजनाओं की भी आवश्यकता है, शाहरुख ने दिखाया है कि वे नेट्स में अपने प्रदर्शन से भरोसेमंद हैं। और मेरा मानना है कि शाहरुख खान के पास मैच जिताने की प्रतिभा है। जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगाते हैं, शानदार स्किल है।

Quick Links