भाग्य और लय ने बड़े बदलाव किए जब दो विश्व कप विजेता कप्तान और उनकी टीम आपस में भिड़ी। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच जीत का अंतर 18 रन बना। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 220 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 19.1 ओवर में 202 रन पर ऑलआउट हुई। सीएसके ने जीत की हैट्रिक लगाई जबकि केकेआर अब तक केवल एक मैच जीतने में कामयाब रहा है। केकेआर की टीम इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
पैट कमिंस ने केकेआर के लिए नाबाद 66 रन की पारी खेली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार के बावजूद कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम में जोश भरा। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। सबसे पहले कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, 'शानदार खेले कमिंस। बहुत अच्छा खेले बॉस।' मोर्गन ने निराश और भावुक कमिंस में जोश भरा, जिन्होंने लगभग चेन्नई सुपरकिंग्स के मुंह से जीत छीन ली थी। तभी कमिंस ने रसेल की पारी की तारीफ करते हुए कहा, 'काफी करीबी मुकाबला था। आंद्रे रसेल का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा।'
कमिंस ने इस हार का दोष अपने ऊपर लिया। उनसे पूछा गया, 'क्या हार से आपका दिल टूटा है? इस पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने जवाब दिया, 'जी हां, गेंदबाजी करते समय बहुत रन खर्च किए। मगर बल्ले से फिर रन बनाए।' इसके बाद पैट कमिंस ने केकेआर की सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करते तो हमारी जीत निश्चित ही होती। कमिंस ने कहा, 'गेंदबाजी में एक अच्छा ओवर होता तो हम जीत सकते थे। खैर, ये क्रिकेट है।'
केकेआर की टीम दमदार है: मोर्गन
कमिंस के बाद कैमरा मोर्गन की तरफ गया, जिन्होंने ईमानदारी से स्वीकार किया कि उनकी टीम को सबसे बड़ा दुख किस बात का हुआ। उन्होंने कहा, 'पहले 5-6 ओवर हमें खले। आज ही अच्छी बात यह रही कि हमने इस तरह खेला कि कभी मैच के बाहर नजर नहीं आए। हमारा अविश्वसनीय स्क्वाड है, अश्विसनीय प्रतिभा, जो प्रतियोगिता में किसी भी टीम को दंग कर सकती है। और कभी हमें इसे याद करने की जरूरत पड़े, तो आज का मैच ध्यान रखें, जहां ऐसा हुआ।'
मोर्गन ने कहा आगे, 'आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक की साझेदारी अविश्वसनीय थी। शानदार लड़को और कमिंस।' मोर्गन ने तीन हीरो का विशेष उल्लेख किया, जिन्होंने जबर्दस्त पारियां खेलते हुए टीम को मैच में बनाए रखा और मुकाबले का रोमांच बढ़ाया।