आईपीएल 2021 (IPL ) का 29वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम को अभी तक इस सीजन 7 में से 3 मैच में जीत मिली है तो वहीं चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने 7 में से 5 मुकाबला जीता है और 2 मैच हारा है।
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को हराया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हम आपको हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: मनीष पांडे की वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तानी गंवानी पड़ी, चौंकाने वाला बयान आया सामने
PBKS vs DC हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक कुल 27 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिनमें से 15 मैचों में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है और 12 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।
2.पिछले सीजन दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था। वहीं इस सीजन हुए पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम पंजाब को हरा चुकी है।
3. दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 292 रन बनाए हैं।
4. पंजाब किंग्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 198 रन बनाए हैं।।
5.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।
6.पंजाब किंग्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: शेन वॉटसन ने बताया कि उन्होंने एम एस धोनी को गुस्से में कब देखा था ?