सोमवार को अचानक आईपीएल (IPL) में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की सूचना से हर कोई हैरान था कि बायो बबल के बाद खिलाड़ी संक्रमित कैसे हो सकते हैं। केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच को स्थगित कर दिया गया है।
हर किसी के मन में यही सवाल है कि बायो बबल में कैसे कोरोना का प्रवेश हुआ। ESPN की रिपोर्ट के अनुसार एक चीज यह भी सामने आ रही है कि वरुण चक्रवर्ती अपने कंधे का स्कैन कराने के लिए बबल से बाहर अस्पताल में गए थे। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वायरस वहां से साथ में आया होगा। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इस बीच बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि केकेआर के बाकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नकारात्मक आया है। हालांकि टीम अब रोज की टेस्टिंग रूटीन में स्थानांतरित हुई है और मेडिकल टीम उन खिलाड़ियों का पता लगाने में जुटी हैं जो संक्रमित खिलाड़ियों के सबसे करीब सम्पर्क में रहे हैं।
आईपीएल में 30वां मैच स्थगित
आईपीएल में 29 मुकाबले बिना किसी परेशानी के सम्पन्न होने के बाद तीसवां मैच स्थगित कर दिया गया जो केकेआर और आरसीबी के बीच सोमवार को खेला जाना था। केकेआर के अलावा चेन्नई के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और कुछ टीम मालिक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के पांच ग्राउंड्समैन भी कोरोना की चपेट में आए हैं।
हालांकि बीसीसीआई ने मामले में निगरानी रखते हुए आगे कोई निर्णय लेने की बात कही है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या निर्णय देखने को मिलेगा। मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली में ही मैच खेला जाना है। ट्विटर पर फैन्स की तरफ से आईपीएल को स्थगित करने की मांग भी उठी है।